Rishikesh kanwar truck accident : नीलकंठ जा रहे 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की हालत गंभीर ,हायर सेंटर रेफर…
Neelkanth Mahadev temple rishikesh kanwar yatra truck accident today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके चलते आए दिन इन हादसो मे किसी न किसी की जिंदगी मौत के मुंह में जा रही है जिन्हें रोक पाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर नीलकंठ मंदिर जा रहे कावडियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े :Roorkee accident news: हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे दो किशोरों की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल से उत्तराखंड कावड यात्रा पर आए चालक समेत कुल 28 कावड़ियों का ट्रक आज शनिवार को देहरादून ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सात मोड़ के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसके चलते कांवड़ियों की चीख पुकार मच गई। दरअसल सभी कावडी नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते में ही हादसा घटित हो गया।
तीन की हालत गम्भीर
जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन कावड़ियों को हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।