Kedarnath by-election holiday Rudraprayag : रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होंगे उप चुनाव , सार्वजनिक अवकाश हुआ घोषित….
Kedarnath by-election holiday Rudraprayag : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को उप चुनाव होने वाले है जिसके चलते इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान न हो सके इसको ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बताते चलें यह अवकाश केवल संबंधित क्षेत्र के लिए ही मान्य होगा। वहीं चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
Kedarnath by-election news Rudraprayag बता दें आगामी 20 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। दरअसल 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान होना है इसलिए इस दिन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त संस्थाओं सहित शासकीय, अशासकीय, शैक्षणिक संस्थानों , शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों और मजदूरों के लिए सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि चुनाव मे किसी भी तरह का विघ्न उत्पन्न ना हो सके। यह भी पढ़ें- Lucky Bisht big boss: पिथौरागढ़ के लक्की बिष्ट ने ठुकराया रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर
Kedarnath by-election news today इसके अलावा विधानसभा उप निर्वाचन मतदान दिवस पर अवकाश के संबंध में सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि कृपया उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्र संख्या 4428 दिनांक 11 नवम्बर 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें इसी क्रम में श्रम विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या-253350/VIII-1/24-331/ (श्रम)/2024 दिनांक 14 नवम्बर, 2024 (प्रति संलग्न) के माध्यम से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी तथा धारा 135 बी (1) में उल्लिखित प्राविधानों के क्रम में उत्तराखण्ड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन एवं सेवा-शत) अधिनियम, 2017 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 03 वर्ष, 2018) की धारा-26 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ऐसे व्यक्ति जो जनपद रुद्रप्रयाग की 07-केदारनाथ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचक के रूप में पंजीकृत है किन्तु वे निर्वाचन क्षेत्र से बाहर व राज्य के सीमान्तर्गत कार्यरत है उनको उत्तराखण्ड राज्य में मतदान की तिथि दिनांक 20 नवम्बर 2024 का सवेतन सार्वजनिक अवकाश तथा ऐसे व्यक्ति/निर्वाचक जो अन्य राज्यों के विधान सभा क्षेत्रों के निर्धारित उप चुनाव (2024) क्षेत्रों में पंजीकृत है, किन्तु उत्तराखण्ड राज्य की सीमा अन्तर्गत हैं चाहे वे संविदा पर कार्यरत हों उनको निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित मतदान की तिथि का सवेतन सार्वजनिक अवकाश स्वीकृत प्रदान की गयी है। अत : उपरोक्त की प्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया तद्नुसार मतदान दिवस पर समस्त अर्ह मतदाताओं हेतु मताधिकार का प्रयोग के लिये सवेतन अवकाश के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए मतदान दिवस पर सवेतन अवकाश के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें।