Almora leopard attack news : कॉलोनी में घुसकर तेंदुए ने किया दो कुत्तों का शिकार, क्षेत्र में फैली दहशत, लोगों ने तेंदुए को पकड़ने की करी मांग….
Almora leopard attack news : उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन पर्वतीय इलाकों मे तेंदुए ,गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग गुलदार व तेंदुओ के हमले से मौत के घाट उतर चुके है। इतना ही नही बल्कि गुलदार के हमलों के चलते कई सारे क्षेत्रों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है । ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर आबादी वाले इलाके में तेंदुए ने दो कुत्तों को मौत के घाट उतारा है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Champawat News Live: चंपावत- सुखीढांग में कुत्ते को मारने गया गुलदार घर में कैद
Almora leopard news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात अल्मोड़ा जिले के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तल्ला थपलिया के आबादी वाले इलाके में तेंदुआ घुस गया जिसने दो कुत्तों को अपना निवाला बनाया है। दरअसल तेंदुए द्वारा कुत्तों को अपना शिकार बनाने की घटना कॉलोनी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से तेंदुआ कुत्तों पर आत्मघाती हमला कर रहा है । इतना ही नहीं बल्कि तेंदुआ दोनों कुत्तों को अपने मुंह में उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है। वही कॉलोनी वासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग करते हुए तेंदुए को पकड़ने की बात कही है। बताते चलें इससे पहले भी कई जिलों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली है जहां पर तेंदुए व गुलदार ने अपने घातक हमलों से आबादी वाले इलाकों में रह रहे लोगों को निवाला बनाया है। तेंदुए के हमले खासकर पहाड़ी वाले इलाकों के मवेशियों और लोगों पर हावी हो रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है।
यह भी पढ़ें- Avinav bhardwaj case almora news: जियो कंपनी के मैनेजर का अपहरण अल्मोड़ा के 3 युवक गिरफ्तार