Almora Haldwani highway update: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे क्वारब फिर बना मुसिबत, 5 मार्च तक रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक….
Almora Haldwani highway update : अल्मोड़ा-क्वारब नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन की घटनाओं के कारण यह मार्ग बार बार बाधित हो रहा है जो यात्रियो की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी बीच एक बार फिर से अल्मोड़ा नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब नेशनल हाईवे के पास लगातार पहाड़ी दरक रही है जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पर रात के 11:00 से सुबह के 6:00 बजे तक 5 मार्च तक रोक लगाई गई है । वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन जानिए भू कानून की खास बातें…
Almora Haldwani highway news today kwarab road update अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित हल्द्वानी हाईवे का क्वारब क्षेत्र लगातार लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है जहां पर पहाड़ी दरकने की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है जिससे खतरा बढ़ गया है। हालांकि दिन के समय होमगार्ड के जवानों की निगरानी में वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है लेकिन रात के समय यहां से वाहनों का गुजरना बेहद मुश्किल हो रहा है । ऐसे में प्रशासन ने एक बार फिर से इस मार्ग को 5 मार्च तक रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में रात के समय वाहनों को रानीखेत और शहरफाटक होते हुए आवाजाही करनी पड़ेगी। बताते चलें आगामी 15 दिनों तक वाहनों की आवाजाही रात के समय इस मार्ग पर पूरी तरह से रोकी गई है।
यह भी पढ़ें- Sainik school Admission Process: सैनिक स्कूल में ऐसे मिलता है एडमिशन जाने प्रोसेस