Haldwani News live : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, चली गई युवक की जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम…..
Haldwani News live: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक सामने से आ रहे अन्य वाहनों को टक्कर मारकर दर्दनाक हादसों को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचला है जिसके चलते युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Tanakpur news live today: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे पिता पुत्र की चली गई जिंदगी
Haldwani bike accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले 19 वर्षीय नरेश राजपूत वर्तमान समय में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बरेली रोड गौजाजली के निवासी थे जिनका पूरा परिवार हल्द्वानी में ही रहता है। वहीं आज शुक्रवार को नरेश अपनी बाइक पर सवार होकर घर से कुछ दूरी पर अपने दूसरे परिवार वालों को खाना पहुंचाने के लिए निकले थे । तभी जैसे ही उनकी बाइक बरेली रोड गौजाजाली के पास पहुंची तो पीछे से ईट खाली करके लौट रहे ट्रक ने उन्हे जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के टायरों से कटकर युवक के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए, जगह-जगह मांस के चीथड़े पड़े हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने झाडू से अंगों को बटोरा। तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जहाँ पर पहुँचकर पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर फरार हो गया था जिसकी तलाश लगातार जारी है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि नरेश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश बना हुआ है वही उनका कहना है कि इस इलाके में ईंट के ट्रक रफ्तार पकड़ कर दौड़ते रहते हैं जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal accident news today: टिहरी गढ़वाल कार हादसे में पिता पुत्र की गई जिंदगी