Haldwani homeguard news today: हल्द्वानी में रिटायर्ड महिला होमगार्ड की मौत, 5 दिनों तक कमरे में पड़ा रहा शव, कमरे से दुर्गंध आने के बाद हुआ मौत का खुलासा…..
Haldwani homeguard news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर रिटायर्ड महिला होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के भीतर जिंदगी चली गई लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि किसी को इस घटना की बात पता नही चली। यह मामला तब सामने आया जब महिला के कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने दरवाजे को तोड़कर महिला का शव बरामद किया।
यह भी पढ़ें- Dehradun news today: देहरादून यूट्यूबर ने प्रेमिका के निजी वीडियो किए सोशल साइट्स पर वायरल
Haldwani latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नम्बर 1 की निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी होमगार्ड में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रही थी जो पिछले 6 महीने पहले ही होमगार्ड के पद से रिटायर हुई थी। रिटायर होने के पश्चात मुन्नी देवी ने रामपुर रोड पर किराए में कमरा लिया हुआ था जहां पर वह अकेला रहती थी क्योंकि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी जिसके कुछ समय बाद महिला के बेटे की भी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं बल्कि महिला की एक बेटी है जिसकी शादी उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में हुई है जो अपने ससुराल में ही रहती है। दरअसल बुजुर्ग महिला के पड़ोस में उनका रिश्तेदार रहता है जो बीते 10 जनवरी की शाम महिला को खाना देने के लिए गया था। जिसके चार-पांच दिन गुजर जाने के बाद महिला की खबर किसी ने नहीं ली।
यह भी पढ़ें- Khatima News Hindi: खटीमा के बिचई में डेढ़ वर्षीय बच्चा आया स्कूल बस के चपेट में..
haldwani news live today वहीं बीते बुधवार की दोपहर को महिला के कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों और मकान मालिक को शक हुआ इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने जब दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उन्होंने महिला को बुरी हालत में पड़ा देखा। इतना ही नहीं बल्कि शव चार-पांच दिन पुराना होने के कारण उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मंगल पडाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि महिला लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग महिला के मांस का कुछ हिस्सा गायब मिला जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला के मांस को चूहों ने कुतरा होगा।