Haldwani news live today: फल व सब्जी के ठेलो पर लगानी होगी नेम प्लेट, वरना हो सकती है कारवाई…
Haldwani news live today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मेयर गजराज बिष्ट ने नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले फल सब्जी व अन्य ठेलों पर हर किसी को अपने नाम की नेम प्लेट लगाने से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं बल्कि जो ठेला संचालक ऐसा नहीं करते हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। दरअसल यह कदम अवैध व्यापार और अनियंत्रित ठेलों को रोकने के लिए उठाया गया है ताकि सही तरीके से व्यवसाय चलाने वालों को पहचान मिल सके और इसके साथ ही शहर में स्वच्छता की व्यवस्था बनी रहे।
haldwani latest news today बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान रूटों पर लगने वाले ठेलों पर नेम प्लेट को अनिवार्य कर दिया था जिनके नक्शे कदमों पर अब हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट भी चल पड़े है । जिन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में लगने वाले फल सब्जी व अन्य ठेलों पर हर किसी को अपने नाम की नेम प्लेट लगाने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित किया है इसके अलावा उन्हें पंजीकरण भी करवाना होगा। जो ठेला संचालक ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 5000 ठेले फड वैध है जबकि मौजूदा समय में 9000 से अधिक ठेले अवैध तरीके से कोने-कोने में संचालित हो रहे हैं और कई लोग फेरिया लगा रहे हैं। बाजार में ठेलो व फड के चलते गलियां तंग हो चुकी है जो लोगों के लिए आए दिन परेशानियां खड़ी कर रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand news live: काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त टनकपुर एक्सप्रेस का बदला समय
haldwani name plates news today जिस पर मेयर पद की शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले मेयर गजराज बिष्ट ने अवैध ठेलो पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित करवाया है। बताते चले हल्द्वानी में कई जगहों पर साप्ताहिक हाट बाजार लगती है जहां पर फड व ठेली लगती है। ठीक इसी प्रकार से मेयर ने यहां भी इस तरह की व्यवस्था लागू करने की बात कही है। कुछ लोगों का कहना है कि मेयर का यह प्रयास शानदार है क्योंकि शहर में लगने वाले ठेले का सत्यापन होना बहुत जरूरी है कई बार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी ठेले चला कर पुलिस से बचने का प्रयास करते हैं जिसके लिए इस तरह के नियमों का पालन करना अनिवार्य रूप से लागू होना चाहिए। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Marriage Bride: शादी से पहले ही हरिद्वार में दुल्हन फरार…