New degree College Uttarakhand: प्रदेश में उद्यमिता विकास बनेगा पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा, पिथौरागढ श्रीनगर और राजधानी देहरादून में खुलेंगे एक-एक नए महाविद्यालय…..
New degree College Uttarakhand: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा परिषद की 12वीं बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत पिथौरागढ़ पौड़ी जिले के श्रीनगर और देहरादून में एक-एक महाविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है इसके साथ ही राज्य में उद्यमिता विकास को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल यह कदम छात्रों को व्यावसायिक दृष्टिकोण से सक्षम बनाने के लिए उठाया गया है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और भविष्य में रोजगार के अवसरों का सृजन कर सकें। इसके अलावा यह नए महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand govt job 2025: उत्तराखंड में 4100 पदो पर जल्द होगी बंपर भर्ती
uttarakhand degree College news बता दें उच्च शिक्षा परिषद की 12वीं बैठक में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने और शोध से जोड़ना है। बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय उद्यमिता विकास को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश के पिथौरागढ़ पौड़ी जिले के श्रीनगर और राजधानी देहरादून के बालावाला में एक-एक महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए जल्द ही तीन महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार ठीक ढंग से किया जाए ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा उच्च शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को उद्योगों के साथ भी समन्वय बनाने और मैन पावर की जरूरत पर बातचीत के लिए समय-समय पर बैठक की जाएगी इतना ही नहीं बल्कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों को भी क्रेडिट फ्रेमवर्क से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों में ई बुक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके तहत 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को लेकर हर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat Election 2025 Date उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट