Champawat max accident today : लखनऊ से चंपावत के मां पूर्णागिरि के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों मे मची चीख पुकार…..
Champawat max accident today : उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है इसके अलावा अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर मैक्स वाहन नाले में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुआ है।
यह भी पढ़ें- Almora car accident today: अल्मोड़ा नए साल मे दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार
tanakpur accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 1 जनवरी बुधवार को मैक्स वाहन संख्या UK05TA 0245 लखनऊ के 18 यात्रियों को लेकर चंपावत जिले के ठुलीगाड़ माँ (पूर्णागिरि) के दर्शन करने के लिए आया था । तभी सभी श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के दर्शन करने के बाद टनकपुर की ओर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मैक्स वाहन ने गडाखाली के पास दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में मैक्स को नाले मे घुसा दिया । वो तो गनीमत रही कि मैक्स वाहन पलटा नहीं अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसे मे 2 यात्रियों को मामूली चोटे आई है । जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि दुर्घटना के बाद मैक्स वाहन चालक मौके पर फरार हो गया था। वही लखनऊ निवासी घायल यात्री विपिन कुमार ने बताया कि वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन को दौड़ा रहा था जिस पर उन्होंने कई बार वाहन को धीमी गति से चलाने की बात कहीं लेकिन वह नही माना और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Dehradun mussoorie car accident today: मसूरी में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार