Uttarakhand municipal election 2024: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, जानें कितने नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों पर होंगे चुनाव…..
Uttarakhand municipal election 2024 : उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है जिसके चलते आगामी दिसंबर महीने में चुनाव कराने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। दरअसल राज्य के विभिन्न नगर निगम नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं पर काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा सभी जरूरी व महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि अभी भी ओबीसी रिजर्वेशन पर चुनाव का पेंच अटका हुआ है लेकिन इसका जल्द ही समाधान करके चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कुल 105 निकाय है जिनमें से केवल 102 निकायों में चुनाव करवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- uttarakhand panchayat municipal election: उत्तराखंड निकाय/ पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज
Uttarakhand panchayat election 2024 बता दें उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी माह यानि दिसंबर में निकाय चुनाव करवाए जा सकते हैं। जिसकी अधिसूचना 15 दिसंबर को जारी की जा सकती है। हालांकि निकाय चुनाव को लेकर अभी भी ओबीसी रिजर्वेशन पर अध्यादेश का फैसला आना बाकी है जिसे धामी सरकार ने राजभवन भेज दिया है। इसे मंजूरी मिलने के बाद ओबीसी रिजर्वेशन की नियमावली को तैयार किया जाएगा और सीएम की हामी भरने के बाद इस आरक्षण पर डीएम को आरक्षण प्रक्रिया लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी इसके बाद ही चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सरिता डोभाल बनी उत्तरकाशी SP, रह चुकी हैं PPS बैच 2005 की अधिकारी….
uttarakhand election latest news बताते चले उत्तराखंड में कल 105 निकाय हैं जिसमें गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ में चुनाव नहीं होते हैं जिसके चलते कुल 102 निकाय ही ऐसे बचते हैं जहां पर चुनाव होने हैं। वहीं प्रदेश मे नगर निगम की संख्या 11 है जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार, श्रीनगर और दो नए निगम पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा शामिल हैं। इसके अलावा पुरोला कालाढूंगी और भीमताल तीन नई नगर पालिका को शामिल किया गया है जिसके चलते अब यहां पर 45 नगर पालिका है। वही नगर पंचायत की संख्या 43 से बढ़कर 46 हो गई है जिनमें तीन नई नगर पंचायत यानि मुनस्यारी घाट और गुप्तकाशी को जोड़ा गया है जबकि ग्राम पंचायतो की संख्या 7395 से बढ़कर 7823 हो गई है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत में पहले 3162 वार्ड थे जो घटकर 3157 हो गए हैं जबकि ग्राम पंचायत में 59357 वार्ड है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news उत्तराखंड: बर्खास्त होंगे आउटसोर्स संविदाकर्मी, जाएगी नौकरी
नगर निकायों में वोटर की अगर बात की जाए तो यहां पर कुल वोटर की संख्या 30 लाख 58 हजार 299 है जिनमे पुरुष वोटर्स की संख्या 15,77,228 है जबकि महिला वोटर 14,80,528 है। निकाय चुनाव दिसंबर में कराए जाने हैं जबकि पंचायत चुनाव जनवरी में कराया जाना प्रस्तावित हुआ है। जिसमें निकाय चुनाव के लिए कुल 3548 केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand roadways news: अब अधिकृत ढाबों पर ही रूकेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें
जानें कितनी धनराशि खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी:-
० मेयर के लिए – 30 लाख रुपये अधिकतम
० पालिकाध्यक्ष – 8 लाख रुपये
० नगर पंचायत अध्यक्ष – 3 लाख रुपये
प्रत्याशी को देना होगा खर्च का ब्योरा:-
० नामांकनपत्र का मूल्य
०जमानत राशि
०मतदाता सूची खरीद का खर्च
० निर्वाचन घोषणा पत्र का खर्च
० पोस्टर, हैंड बिल छपवाने, चिपकवाने का खर्च
० निर्वाचन कार्यालय का किराया
० विज्ञापन छपवाने पर खर्च, प्रचार सभाओं पर खर्च
०सभाओं के लिए पंडाल, साउंड, फोटोग्राफर, वीडियो आदि पर खर्च
०महत्वपूर्ण व्यक्तियों को बुलाने पर होने वाला खर्च
०झंडे बैनर, निर्वाचन एजेंट आदि का पूरा खर्च देना होगा