Uttarakhand ration card news: चौपहिया वाहन स्वामियों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, एनएफएसए के तहत मिलने वाले निशुल्क राशन से बाहर करने की प्रक्रिया हुई शुरू…….
Uttarakhand ration card news: उत्तराखंड में अब उन लोगों को मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा जो चौपहिया वाहन के स्वामी है। दरअसल एनएफएसए ( नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट) के तहत मिलने वाले निशुल्क राशन से उन्हें बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार का मानना है चौपहिया वाहन स्वामियों को मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिलना चाहिए क्योंकि यह सुविधा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए है इसके तहत ऐसे लाभार्थियों के राशन कार्ड से नाम काटे जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता लाने और वास्तविक पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि इस सेवा का लाभ उन लोगों को मिल सके जिन्हें वास्तविक तौर पर इसकी जरूरत है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इन राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर मिलेगा अब एक किलो मुफ्त मंडूवा..
uttarakhand free ration card scheme बता दें उत्तराखंड में मुफ्त राशन का लाभ लेने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि अब चौपहिया वाहन स्वामियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए के तहत मिलने वाले निशुल्क राशन से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके चलते खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी के बाद फोर व्हीलर वाहन स्वामियों को राशन नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि ट्रैक्टर डंपर ट्रैवलर बस जैसी वाणिज्यिक श्रेणी के वाहनों को छोड़कर निजी चौपहिया वाहन मालिकों के आधार कार्ड की जानकारी परिवहन विभाग से मांगी गई है। इन विवरणों की जांच के बाद पात्रता की शर्तों से बाहर आने वाले व्यक्तियों को राशन योजना की सेवा से वंचित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Ration: उत्तराखंड राशन कार्ड धारकों को मिलेगा अब सरसों का तेल भी…
uttarakhand free ration new rule इसके अलावा जिनकी आय 15000 प्रति माह से कम है उन्हें पीले कार्ड दिए जाएंगे। जबकि 5 लाख वार्षिक से अधिक आय वाले लोगों को राशन की योजना से बाहर किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों और विवाहित महिलाओं के नाम लाभार्थी राशन कार्ड में जोड़ने की प्रक्रिया को भी गति दी जा रही है यह कदम उन व्यक्तियों को लाभ देने के उद्देश्य से उठाया गया है जो वास्तविक में आर्थिक रूप से कमजोर है और जिन्हें राशन की जरूरत है।