Connect with us
Uttarakhand latest news today: naval gupta family died in Rudrapur road accident on their 14th wedding anniversary.
Image : social media ( Rudrapur road accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Rudrapur accident news: शादी की 14वीं सालगिरह पर रूद्रपुर सड़क हादसे में पत्नी की गई जिंदगी

Rudrapur road accident today : शादी की 14 वीं सालगिरह पर मन्दिर मे पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवार दंपति हुए हादसे का शिकार, पत्नी की चली गई जिंदगी, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया… 

Rudrpur accident news today :उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर अपनी शादी की 14 वीं सालगिरह पर मन्दिर से माता रानी के दर्शन कर वापस घर लौट रहे दंपति की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें महिला की जिंदगी चली गई वही दंपति के सात जन्मो तक साथ रहने का वादा भी टूट गया । इस घटना के बाद से मृतका महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा डॉक्टर की चली गई जिंदगी….

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बरेली के रहने वाले व वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के रम्पुर के निवासी नवल गुप्ता बीते रविवार को अपनी पत्नी आरती के साथ शादी की 14वीं सालगिरह पर अटरिया माता मंदिर से माता रानी के दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक डीडी चौक पर पहुंची तो तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दोनों दंपति घायल होकर नीचे गिर पड़े। जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देते हुए दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मृतक महिला के पति का उपचार चल रहा है। महिला की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक महिला के दो बच्चे हैं जिनके सिर से हमेशा के लिए मां का साया उठ चुका है। मृतक महिला का पति सिडकुल पंतनगर फैक्ट्री में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी चालक और कैंटर को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!