Uttarakhand restaurant opening time : नए साल का जश्न होगा शानदार, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल रेस्टोरेंट ढाबे, सरकार ने जारी किए आदेश…..
Uttarakhand restaurant opening time : उत्तराखंड में हर वर्ष नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में बर्फबारी वाले स्थानों समेत विभिन्न हिल स्टेशनों पर पहुंचते हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों की सुविधा के लिए बड़ा आदेश जारी किया है जिसके तहत राज्य के सभी होटल रेस्टोरेंट ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल सरकार द्वारा यह कदम पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नए साल का जश्न मनाने में सहूलियत देने के लिए उठाया गया है। इस आदेश से नए साल की रात के उत्सवों में कोई भी रुकावट नहीं आएगी और ना ही लोग बिना किसी परेशानी के अपने पसंदीदा स्थानों पर आनंद ले सकेंगे। बताते चलें नैनीताल मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार ,चोपता जैसे विशेष पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
(Uttarakhand hotel restaurants open 24 hrs) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झांकी नजर आएगी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में..
Uttarakhand hotel opening time बता दें उत्तराखंड मे बीते दो दिनों से उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है जिसके चलते पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए न्यू ईयर से पहले ही प्रदेश के हिल स्टेशनों पर पहुंचने लगे है। वहीं नए साल के जश्न को लेकर पर्यटक उत्तराखंड की विभिन्न जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत नए साल पर होटल रेस्टोरेंट ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि पर्यटकों को खाने पीने से लेकर अन्य भी किसी तरह की समस्या ना हो। इस आदेश को लेकर श्रम अनुभाग के उपसचिव शिव विभूति रंजन ने 24 घंटे दुकानों को खुला रखने के निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड दुकान और स्थापना रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त अधिनियम 2017 में किए गए प्रावधानों के अनुसार रेस्टोरेंट को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही प्रतिष्ठित दुकानों में दिन और रात्रि दोनों पालियों मे सभी कर्मचारियों को शर्तों के आधार पर कार्य करने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें- Dehradun school closed snowfall rain: देहरादून में 8 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल