Uttarakhand roadways news today : अब रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर की मनमर्जी से नही रुकेगी बस, अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी बसे, ऐसा न करने पर हो सकती है कार्रवाई…..
Uttarakhand roadways news today : उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के संचालन को लेकर नया नियम लागू किया है जिसके चलते अब चालक परिचालक रोडवेज बसों को अपनी मनमर्जी के मुताबिक कहीं पर भी नहीं रोक सकेंगे। जी हां दरअसल अब इन बसों को केवल अधिकृत ढाबों और स्टॉपेज पर ही रुकने की अनुमति होगी। अगर चालक या परिचालक इस नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
Uttarakhand roadways bus latest news बता दें उत्तराखंड की कई सारी रोडवेज बसों का संचालन देहरादून से दिल्ली, देहरादून से नैनीताल, टनकपुर से देहरादून देहरादून-हरिद्वार-अंबाला, चंडीगढ़-देहरादून, दिल्ली-नैनीताल, टनकपुर-दिल्ली मार्गों समेत अन्य कई मार्गो पर किया जाता है जहाँ पर यात्रियों के भोजन की व्यवस्था के लिए परिवहन निगम प्रबंधन ने ढाबे और रेस्टोरेंट अधिकृत किए हुए है लेकिन लंबे समय से यात्रियों द्वारा बस ड्राइवर व कंडक्टरों की शिकायतें सामने आ रही है कि वे बसो को अवैध ढाबों तथा रेस्टोरेंटों पर रोक रहे हैं जिसके चलते यात्रियों से खाने के मनमाने दाम ढाबा संचालकों द्वारा वसूले जा रहे हैं। जिससे निगम की छवि लगातार धूमिल हो रही है। इस पर परिवहन निगम ने बस चालकों व परिचालकों को अधिकृत ढाबे पर बस के ठहराव को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है तथा ऐसा न करने पर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।