Uttarakhand liquor price today: 31st की रात उत्तराखंड में खूब छलके जाम, 14 करोड़ से अधिक की शराब गटक गए टूरिस्ट….
Uttarakhand liquor price today: उत्तराखंड में 31st व न्यू ईयर के दौरान अक्सर हर साल पर्यटकों का जन सैलाब भारी मात्रा में उमड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि यहां पर पर्यटक खूब जश्न मनाते हुए नजर आते है । ठीक इसी प्रकार इस वर्ष भी न्यू ईयर 31st दिसंबर की रात पर्यटकों में जश्न का माहौल देखने को मिला जिन्होंने 31st की रात 14 करोड़ से अधिक रुपए की शराब गटकी व खूब जाम छलकाए। इस दौरान राज्य की आर्थिक व्यवस्था को भी बड़ा मुनाफा हुआ वहीं व्यवसायियों को भी अच्छा खासा लाभ हुआ ।
यह भी पढ़ें- : उत्तराखंड सरकार ने वापस लिया मिनी होम बार का फैसला….
Uttarakhand new year celebration 2025 बता दें उत्तराखंड समेत देश दुनिया में नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इतना ही नहीं बल्कि 31 दिसंबर की रात उत्तराखंड में कई सारे पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दिया जिन्होंने इस दौरान उत्तराखंड में खूब जाम छलकाये। गौर हो की उत्तराखंड सरकार ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट और पर्यटन जश्न से जुड़े होटल व्यवसाईयों को 24 घंटे खुले रहने की छूट दी थी। सरकार के इस बढ़ावे का असर रेवेन्यू पर भी देखने को मिला है। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने केवल 31 दिसंबर के जश्न के चलते 14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 का राजस्व प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: उत्तराखंड के 3 जिलों मे विकसित होंगे नए क्षेत्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
uttarakhand latest news today बताते चले राज्य में न्यू ईयर के जश्न की पार्टी करने के लिए वनडे बार लाइसेंस भी उपलब्ध कराए गए थे आबकारी विभाग के अनुसार न्यू ईयर पार्टी के लिए तकरीबन 600 बार लाइसेंस जारी किए गए थे आंकड़ों पर नजर डाले तो पूरे प्रदेश में 9426 बियर की पेटियों की बिक्री हुई जिनमे देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा बीयर की सप्लाई हुई वही अंग्रेजी शराब भी खूब परोसी गई। इसके अलावा 31st की नाइट पूरे प्रदेश में 3761 अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई इसी तरह 11206 देसी शराब बेची गई।