Uttarakhand pension life certificate : डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से पेंशन भोगियों का 30 नवंबर तक घर बैठे बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र…..
Uttarakhand pension life certificate: उत्तराखंड में पेंशन भोगियों के लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की मदद से पेंशनर्स के लिए एक विशेष सुविधा उपलब्ध हुई है कि अब उनका घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बन सकेगा जिसकी प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो गई है जो 30 नवंबर तक उपलब्ध रहने वाली है। दरअसल इस पहल का उद्देश्य पेंशनर्स को सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने से राहत दिलाना है तथा घर बैठे विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह सेवा विशेष रूप से उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक सिद्ध होने वाली है जो स्वास्थ्य या अन्य कारणों से पेंशन सत्यापन के लिए बाहर जाने में असमर्थ होते हैं। बताते चले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के डाकिया या प्रतिनिधि पेंशनर्स के घर जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उनका आधार सत्यापन करेंगे जिससे जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand IPS PPS transfer: उत्तराखंड पुलिस विभाग मे चली तबादला एक्सप्रेस…
Uttarakhand Pensioners news today बता दें डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए महीने भर का विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत अब पेंशन धारी एक क्लिक पर जीवन प्रमाण पत्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया अब घर पर आकर उनका प्रमाण पत्र बनाएंगे। दरअसल यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में चलने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि इसके तहत ऑनलाइन सुविधा के साथ उत्तराखंड परिमंडल के 13 प्रधान डाकघरों में स्थापित जीवन प्रमाण पत्र केंद्र पर यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए पेंशन भोगियों को पोस्ट इंफो ऐप इंस्टॉल करना होगा इस ऐप के जरिए डोर स्टेप सुविधा के लिए आवेदन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह सेवा आधार सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है जो वृद्ध पेंशन भोगियों के लिए लाभकारी है। इससे उन्हें पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें पेंशन का लाभ लेने के लिए नजदीकी डाकघर के डाकिये व ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा। जिससे उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगामी कई दिनों तक निरस्त रहेगी ये ट्रेनें..