Snowfall in Pithoragarh today : कुमाऊं मंडल के धारचूला व मुनस्यारी की पहाड़ियों ने ओढी बर्फ की सफेद चादर…….
Snowfall in Pithoragarh today : उत्तराखंड में मौसम के करवट लेने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके चलते आए दिन मौसम के मिजाज बदलते जा रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने बीते गुरुवार को बारिश व बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी जो एक बार फिर से सही साबित हुई क्योंकि बीते गुरुवार को प्रदेश के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बर्फबारी का दौर जारी रहा जिसने कड़ाके की ठंड को एक बार फिर से बढ़ाने का काम किया है। हालांकि बारिश व बर्फबारी के बाद कई इलाको मे धूप खिलने का नजारा देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall places: उत्तराखंड के चकराता, औली, हर्षिल में शुरू ही बर्फबारी
Dharchula Munsiyari Pithoragarh snowfall news today बता दें बीते गुरुवार को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और धारचूला मे जमकर बर्फबारी देखने को मिली इतना ही नहीं बल्कि गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। वहीं निचले इलाकों में बारिश के कारण लोगों ने कड़ाके की ठंड का सामना किया लेकिन दिन के समय अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। दरअसल पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया जबकि मुनस्यारी के आसपास के हिस्सों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली इतना ही नही बल्कि मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रहा। इस सीजन में रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी फसलों और सब्जियों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। बताते चले मुनस्यारी की ऊंची चोटियों हंसलिग, राजरंभा, नाग्निधुरा, पंचाचूली और छिपलाकेदार के साथ ही कालामुनि, बेटुलीधार, ईको पार्क, खलिया टॉप, मल्ला नया बस्ती आदि जगहों पर हिमपात हुआ। वहीं धारचूला दारमा चौदास और व्यास घाटी में बर्फबारी ने काफी ठंड बढ़ा दी। इसके अलावा काला पानी से गुंजी तक 3 किलोमीटर दायरे में पानी जमने से काली नदी का प्रवाह पूरी तरह से थम गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: फिर बिगड़ेगा मौसम, मैदान में कोहरे पहाड़ में बारिश बर्फबारी का अलर्ट