Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
38th National Games Uttarakhand 2025 PM Narendra Modi
सांकेतिक फोटो 38th National Games Uttarakhand

उत्तराखण्ड

देहरादून

Uttarakhand national games: 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने उत्तराखण्ड आएंगे PM नरेंद्र मोदी

38th National Games Uttarakhand: 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलो का उद्घाटन करने राजधानी देहरादून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी……

38th National Games Uttarakhand : उत्तराखंड मे आगामी 28 जनवरी से 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी देहरादून पहुंचने वाले हैं। दरअसल इन खेलों में राज्य के विभिन्न खिलाड़ी प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं जो भारतीय खेलों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने वाला है। उत्तराखंड में पहली बार हो रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर राज्य में बेहद उत्साह का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि विभिन्न खेलों की श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी जिनमे एथलेटिक्स से लेकर बैडमिंटन फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Sports: उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों मे करेगा शिरकत, ये खेल होंगे शामिल…..

PM Narendra Modi uttarakhand बता दें उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण पर पहुँच चुकी है वहीं राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए देश के सभी राज्यों से 10000 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं जिनके साथ 4,500 ऑफिशियल , तकनीकी व सपोर्टिंग स्टाफ पहुुंचेगा । इसी बीच आगामी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने पहुंचेंगे जबकि 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी । जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: देहरादून के अनुराग सैनी राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना हुनर

PM Narendra Modi dehradun दरअसल 38 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 750 खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के 12 स्थानों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी जिसकी कमान सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। खेलों को लेकर गढ़वाल मंडल में आयोजन स्थलों तक पहुंचाने के लिए खिलाड़ियों , खेल प्रेमियों व दर्शकों के लिए यात्री वाहनों का संचालन किया जाएगा। जिसमें देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार , टिहरी मे विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होनी है ऐसे में परिवहन विभाग ने इन स्थानों के नजदीकी रेलवे स्टेशन व बस अड्डों से अस्थाई परमिट पर यात्री वाहनों का संचालन करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबाल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन….

यहाँ संचालित होंगे यात्री वाहन:-

देहरादून-आइएसबीटी-रेलवे स्टेशन-परेड ग्राउंड- डील- लाडपुर- रायपुर खेल स्टेडियम आइएसबीटी -हरिद्वार बाईपास- रिस्पना पुल- फव्वारा चौक-छह नंबर पुलिया- रायपुर-परेड ग्राउंड-सहस्रधारा क्रासिंग-डील-लाडपुर-रायपुर खेल स्टेडियम-जौलीग्रांट हवाई अड्डा-थानों-रायपुर-परेड ग्राउंडहरिद्वार-रेलवे स्टेशन-बस अड्डा-देवपुरा चौक-रानीपुर मोड-बीएचईएल-सिडकुल-रोशनाबाद ऋषिकेश व टिहरी-शिवपुरी-नटराज चौक-योगनगरी रेलवे स्टेशन-पुराना रेलवे स्टेशन-तहसील चौक-नटराज चौक-तपोवन-शिवपुरी-ऋषिकेश-चंबा-बीपुरम-कोटेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-ऋषिकेश-शिवपुरी -देवप्रयग कोटेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग के सुजल कुमार राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

इन स्थानों पर होंगे खेल आयोजन national games 2025 uttarakhand:-

० देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लोन बाल, शूटिंग, नेटबाल, रग्बी सेवन, टेनिस, वुशु, स्कवैश और जूडो,
० हरिद्वार में हाकी, रेसलिंग, कबड्डी और कलारीपट्टू, शिवपुरी (ऋषिकेश) में सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वालीबाल और बीच कबड्डी, कोटी कालोनी (टिहरी) में केनोइंग, कयाकिंग और रोईंग, रुद्रपुर में वालीबाल, हैंडबाल, साइकिलिंग ट्रेक और साइकिलिंग रोड, यूएस नगर में मल्लखंभ, सात-ताल (भीमताल) में साइकिलिंग एमटीबी,
० हल्द्वानी में ताइक्वांडो, खोखो, फेंसिंग, फुटबाल, मोडर्न पैंटाथलान, स्विमिंग और ट्राइथलान, अल्मोड़ा में योगासन,
० पिथौरागढ़ में बाक्सिंग और टनकपुर में राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट्स) का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग के सुजल कुमार राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top