Uttarakhand Ration mustard oil: फ्री राशन के साथ अब सरसों के तेल का भी मिलेगा लाभ , खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिए निर्देश…..
Uttarakhand Ration mustard oil: उत्तराखंड सरकार ने फ्री राशन के साथ अब मुफ्त में सरसों का तेल देने की योजना का भी ऐलान किया है। दरअसल खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इस योजना के तहत सरसों का तेल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी और उन्हें अपने घरेलू खर्चों के लिए अधिक पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों की जीवन शैली को बेहतर बनाना है और उनकी खाद्य सुरक्षा को सशक्त करना है। खाद्य मंत्री ने समस्त अधिकारियों को इस योजना पर जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand Ration Latest news बता दें बीते मंगलवार को उत्तराखंड की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की इस दौरान विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में हुई बैठक के बाद रेखा आर्य ने बताया कि धान खरीद के मामले में इस वित्तीय वर्ष प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा और अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और अधिक बढाने के लिए कहा है। जिसके तहत अब उत्तराखंड सरकार जल्द ही गेहूं , चावल के साथ सरसों का तेल देने की भी योजना बना रही है। जिसके संबंध में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने आपूर्ति विभाग को जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बैठक में राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को भी तेजी से स्वीकृत कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान विभागीय मंत्री ने अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश भी दिए है ।