Uttarakhand ration card Verification: राज्य में 78000 से ज्यादा राशन कार्डों का होगा सत्यापन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश…….
Uttarakhand ration card Verification: उत्तराखंड में 78000 से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन अनिवार्य किया गया है जिसके संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है । दरअसल राज्य सरकार ने यह कदम राशन वितरण प्रणाली मे पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लाभार्थियों को वास्तविक रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वे सभी राशन कार्डों का सही तरीके से सत्यापन करें ताकि किसी भी तरह के अनुचित लाभ या फर्जी राशन कार्ड की पहचान की जा सके। इसके माध्यम से राशन कार्ड धारकों का डाटा अपडेट किया जाएगा और प्रणाली को अधिक पारदर्शी तथा प्रभावी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Ration: उत्तराखंड राशन कार्ड धारकों को मिलेगा अब सरसों का तेल भी…
Uttarakhand ration card news today बता दें उत्तराखंड सरकार ने खाद्य विभाग को निर्देश जारी करते हुए राज्य में पिछले कुछ वर्षों में बने राशन कार्डों का सत्यापन करने को कहा है । दरअसल पिछले एक वर्ष में 78,000 से अधिक नए राशन कार्ड बने हैं जिसमें 54,981 राशन कार्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान इन कार्डों का दुरुपयोग और दोहरे उपयोग को रोकने की सख्त हिदायत देते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बताते चले सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि दूसरे राज्यों के लोग उत्तराखंड में इन सेवाओं का लाभ न उठा सके। इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि राशन कार्ड बनाते वक्त सभी मानकों का पालन और सत्यापन करना जरूरी है। इन कार्डों के सत्यापन की कार्यवाही आगामी निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरू की जाएगी। राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड बिजली पानी के बिल किरायानामा और स्थानीय जन प्रतिनिधियों का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। जो इन सेवा शर्तों को पूरा नहीं करता है उन्हें राशन से वंचित रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- uttarakhand ration card news: उत्तराखंड राशन कार्ड धारक ध्यान दें, नए नियम होंगे लागू