Rishikesh latest news live : ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे ने गंगा मे लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी, मामले की जांच में जुटी पुलिस….
Rishikesh latest news live: उत्तराखंड में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अपराधों में तेजी से उछाल आ रहा है। वजह चाहे जो कुछ भी हो लेकिन इस तरह आत्मघाती कदम उठाना कदापि उचित नहीं है और ना ही किसी समस्या का समाधान है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला देहरादून जिले के योग नगरी ऋषिकेश से सामने आ रहा है जहां पर एक प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे ने गंगा नदी मे छलांग लगाकर अपनी जान दी है। युवक की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news live: अंग्यारी महादेव के संत निर्माण की गई जिंदगी, हत्या की आशंका
Rishikesh latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के ऋषिकेश के मनीराम ( रेलवे रोड कांग्रेस भवन के सामने रहने वाले) निवासी 21 वर्षीय गौतम अरोड़ा पुत्र दिलीप अरोड़ा ने बीते मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट से गंगा नदी में छलांग लगाई है। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन की टीम को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने देर रात गंगा नदी में SDRF की टीम के साथ मिलकर युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया मगर उन्हें कुछ सुराग नही मिला।
यह भी पढ़ें- Haridwar crime news today: हरिद्वार में अरोड़ा परिवार के 3 लोगों की गई जिंदगी
बताया जा रहा है कि गौतम अरोड़ा देहरादून की एक बड़ी निजी यूनिवर्सिटी का छात्र था जिसने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने मोबाइल के जरिए अपने भाई को यह मैसेज भेजा था कि वह मम्मी पापा का ध्यान रखें। उसने अपने भाई को अपने साथ होने वाली अनहोनी के संकेत दिए थे मगर उनका भाई इस बात को नहीं समझ सका कि वह ऐसा क्यों कह रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गौतम ने मैसेज में लिखा था कि मम्मी पापा अपना ध्यान रखना मैं आत्महत्या कर रहा हूं उसने मैसेज कर मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया था और गंगा नदी में छलांग लगा दी थी। गौतम अरोड़ा ने ऐसा अनुचित कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं छात्र को ढूंढने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।