Ranikhet roadways Rohit Rawat: पुलिस भर्ती का फिजिकल देने देहरादून जा रहा था रोहित, तभी हो गई ये हृदयविदारक घटना….
Ranikhet roadways Rohit Rawat: राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां पुलिस भर्ती का फिजिकल देने देहरादून जा रहे युवक की रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा युवक का सिर रोडवेज बस की खिड़की के शीशे से टकराने के कारण घटित हुआ है। इस घटना से जहां मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं रोडवेज बस में मौजूद सवारियों में भी हड़कंप मच गया। घटना से डरी सहमी सवारियों को घटना के बाद रोडवेज की दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
Ranikhet depot roadways bus अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लाक) निवासी दान सिंह रावत का 21 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह रावत इन दिनों चिलियानौला में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत रोहित ने हाल ही में अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था, इसी भर्ती का फिजिकल देने के लिए वह बीते रोज देहरादून जा रहा था। बताया गया है कि वह देहरादून जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठा। बताया जा रहा है कि करीब तीन बजे के आसपास जैसे ही रोडवेज की यह बस खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची तो तभी रोहित को उल्टी आने लगी। जिस पर वह रोडवेज की खिड़की से सिर बाहर कर उल्टी करने लगा। यह भी पढ़ें- Dehradun news bike accident: देहरादून बाइक हादसे में अग्निवीरों समेत 3 युवकों की गई जिंदगी
Rohit rawat ranikhet depot dehradun roadways इसी दौरान मोड़ आने पर बस चालक दीप सिंह ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे रोहित को भी झटका लगा जिससे उसके सिर का पिछला हिस्सा खिड़की से टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि शीशा ही टूट गया, जिससे शीशे के टुकड़े न केवल रोहित के सिर में जा धंसे बल्कि उसके गर्दन व छाती की तरफ गले में भी कई जगह कट गया। इस घटना में रोहित लहूलुहान हो गया, जिसे देखकर बस में सवार अन्य यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे चालक दीप परिचालक कविता ने अन्य यात्रियों की मदद से तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में डा. अमरजीत सिंह ने सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से युवक की मौत होने का अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि अत्यधिक रक्तस्रोव के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- Roorkee news bus accident: रूड़की में ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा बस हुई दुर्घटनाग्रस्त