Uttarakhand Sainik school entrance exam 2025: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, फरवरी में संपन्न होगी प्रवेश परीक्षा…..
Uttarakhand Sainik school entrance exam 2025 उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है जिसके चलते सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दरअसल यह प्रवेश परीक्षा आगामी फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में संपन्न हो सकती है। प्रवेश परीक्षा से संबंधित सटीक तिथि व अन्य आवश्यक जानकारी स्कूल की वेबसाइट या आधिकारिक नोटिस के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 6 और 9 के लिए ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़िए:UKPSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर
Uttarakhand Sainik school application last date 2025 बता दें नैनीताल जिले के प्रतिष्ठति सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा हर वर्ष जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजित होती है लेकिन किसी करण वश इस बार यह परीक्षा रविवार को संपन्न नहीं हो सकी जिसके कारण अब यह परीक्षा फरवरी के द्वितीय सप्ताह में होनी तय हुई है जिसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। दरअसल नैनीताल जिले के घोड़ाखाल मे स्थित सैनिक स्कूल देश भर के चुनिंदा स्कूलों में से एक है जहां से अभी तक भारतीय सेना को कई सारे अधिकारी मिल चुके हैं। बताते चले प्रवेश परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसके शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए 26 से 28 जनवरी तक का समय दिया गया है । आवेदक परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in तथा exams.nta.ac.in.AISSEE पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिस तरह एजेंसी ने परीक्षा की आवेदन तिथियों में बदलाव किया है ठीक उसी तरह से परीक्षा फरवरी के द्वितीय सप्ताह में होने की संभावना बनी हुई है ।
यह भी पढ़ें- navodaya vidyalaya entrance exam 2025 उत्तराखंड जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित