Tanakpur murder case today : टनकपुर में मामूली विवाद को लेकर टैक्सी चालक की चाकू गोदकर ह्त्या, तीन आरोपियों की तलाश जारी……
Tanakpur murder case today : उत्तराखंड में हत्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जो लगातर देवभूमि की छवि को धूमिल कर रहे है। इतना ही नही बल्कि प्रदेश मे बीते हाल ही के कुछ वर्षो मे ह्त्या लूटपाट का ग्राफ तेजी से बढ़ा है जो प्रदेश के लिए एक गंभीर व चिंताजनक विषय बन गया है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर टैक्सी चालक के साथ हुए मामूली विवाद पर तीन लोगों ने उन्हें चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड में नमाज पढ़ने के लिए दी छुट्टी प्रधानाचार्य हुए निलंबित
Tanakpur Taxi driver murderअभी तक जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर के नई बस्ती के वार्ड नम्बर 5 के निवासी 41 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा पुत्र व्यास मिश्रा टैक्सी चालक के रूप मे कार्यरत थे । दरअसल बीते गुरुवार को टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा और बिचई के निवासी हरीश भट्ट के बीच पीलीभीत चुंगी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया और दोनों को घर भेज दिया लेकिन उसके कुछ देर बाद हरीश अपने दो साथियों के साथ परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने पहुंचकर फिर से टैक्सी चालक नरेंद्र के साथ विवाद करने लगे।
यह भी पढ़ें- Chakrata dehradun car accident: चकराता भयावह कार हादसे में एक युवक की गई जिंदगी
tanakpur Champawat news today इतने में ही हरीश भट्ट और उसके अन्य दो साथियों ने टैक्सी चालक नरेंद्र को सरेआम चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके पर फरार हो गए। टैक्सी चालक को खून से सना देख आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत टैक्सी चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। वही पुलिस द्वारा नामजद हत्यारों ( हरीश भट्ट, आकाश पाटनी, धर्मेंद्र कुमार) की तलाश जारी है। नरेंद्र मिश्रा की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी है जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है ।