Pauri Garhwal teacher news : 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी शिक्षक पद से हुए बर्खास्त, मामले की जांच शुरू……..
Pauri Garhwal teacher news : उत्तराखंड के पौडी जिले के नैनी डांडा ब्लॉक के धूमाकोट के जनता इंटर कॉलेज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पर 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप मे पी टी अध्यापक विनोद सोनी व भौतिक विज्ञान के शिक्षक विजय कुमार को विद्यालय प्रबंधक समिति ने पद से निलंबित कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच कोटद्वार कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सुमनलता करेंगी। जिनका कहना है कि दोषियों के प्रति उच्चतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Pauri Garhwal latest news गौरतलब हो कि पौड़ी जिले के नैनी डांडा ब्लॉक के धूमाकोट के जनता इंटर कॉलेज से एक बेहद शर्मनाक घटना की खबर सामने आई थी जहाँ पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को बीते 28 दिसंबर 2024 को उसके पी टी ए अध्यापक विनोद सोनी ने हाफ टाइम के दौरान कहा की तू मुझे बहुत अच्छी लगती है क्यों ना मै तुझे भगाकर ले जाऊं जिस पर छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक विनोद सोनी ने उसे फेल करवाने की धमकी दी थी । वहीं दूसरी ओर बीते 31 दिसंबर को छात्रा के भौतिक विज्ञान के शिक्षक विजय कुमार ने भी छात्रा को प्रयोगशाला में अकेला रोका। यह भी पढ़ें- Uttarakhand national games 2025: राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रही नाबालिक के साथ दरिंदगी
Pauri Garhwal news today इस दौरान सभी बच्चे प्रयोगशाला से बाहर आ चुके थे तभी शिक्षक ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए छात्रा का हाथ पकड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने इस विषय के बारे में किसी को बताया तो वह उसे फेल कर देगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से बच्ची गुमसुम रहने लगी और स्कूल जाने से मना करने लगी। जब बीते 22 जनवरी को छात्रा स्कूल जाने से मना करने लगी तो उसके परिजनों ने उस पर दबाव डालते हुए कारण पूछा तो छात्रा ने शिक्षक के भेष में बैठे दो दरिंदों की काली करतूत बताई। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इसी बीच अब दोनों आरोपी अध्यापकों पर गाज गिरी है जिनकी इस नीच हरकत पर विद्यालय प्रबंधक समिति ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की पूरी जांच कोटद्वार कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सुमनलता करेंगी । यह भी पढ़ें- Almora news live today: अल्मोड़ा में नाबालिक बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार