Tehri school closed today: गुलदार की दहशत के चलते आगामी 26 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे स्कूल..
Tehri school closed today : गौरतलब हो कि बीते शनिवार को टिहरी जिले के भिंलगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के (कोट ) महर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की पुत्री 13 वर्षीय साक्षी पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा था। दरअसल गुलदार ने यह हमला साक्षी पर तब किया था जब वह शाम करीब 4:30 बजे घर से थोड़ा दूरी पर स्थित दुकान से सामान लेकर घर की ओर लौट रही थी। इस घटना से बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वहीं गुलदार की धमक के चलते पहले 23 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन अभी तक गुलदार वनकर्मियों की पकड़ से बाहर है जिसके चलते इस अवकाश को बढाकर 26 अक्टूबर तक किया गया है।
tehri garhwal school holiday अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को टिहरी जिले के भिंलगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के (कोट ) महर गांव के निवासी 13 वर्षीय साक्षी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है। वहीं 19 अक्टूबर से अभी तक गुलदार का कुछ पता नहीं चल पाया है जिसके चलते शिक्षा विभाग ने आसपास के गांव के स्कूलों में तीन दिन की और छुट्टी बढ़ा दी है। दरअसल वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरे और 6 शिकारी तैनात किए हैं इसके साथ ही ट्रैप कैमरे और ड्रोन से भी उसकी तलाश जारी है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, निजी बसों के परमिट पर फिलहाल रोक
अब सोमवार 28 अक्टूबर को खुलेंगे स्कूल, एक हफ्ते बाद भी गुलदार की तलाश कर रहे वन विभाग के हाथ खाली tehri garhwal guldar attack:-
बता दें कि पूरे क्षेत्र में वन कर्मियों की टीम लगातार गश्त कर रही है लेकिन अभी तक गुलदार कहीं नजर नहीं आया है। जिससे वन विभाग की चुनौती बढ़ती जा रही है व ग्रामीणों का गुस्सा भी वन विभाग के प्रति बढ़ रहा है। गुलदार का खतरा ग्रामीणों के ऊपर अभी भी मंडरा रहा है जिसके कारण पहले भौड़ गांव, पुर्वाल गांव और कोट महर गांव के प्राथमिक स्कूल सहित अंथवाल गांव के प्राथमिक और राजकीय हाईस्कूल को अगले तीन दिनों तक बंद रखने के आदेश डीएम मयूर दीक्षित द्वारा जारी किए गए थे। वहीं अब एक बार फिर से 26 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा।