Badrinath dham closing Date 2024: आगामी 17 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट…..
Badrinath dham closing Date 2024: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 17 नवंबर को शीतकाल के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जा रहे हैं। जो अब आगामी वर्ष ही ग्रीष्मकाल के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आपको जानकारी देते चले बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही श्रद्धालुओं का एक और यात्रा सीजन समाप्त हो जाएगा क्योंकि सर्दियों में बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना बंद रहती है और भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति को जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में स्थापित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- चंपावत से गोल्ज्यू संदेश यात्रा का हुआ आगाज, गढ़वाल के इन स्थानों पर करेगी भ्रमण….
Uttarakhand Badrinath Dham news today बता दें चमोली जिले मे स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके चलते बीते 13 नवंबर से पहले पंच पूजाओ के तहत गणेश पूजा करके गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं जबकि 14 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नम्बूदरी द्वारा भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया जिसके साथ ही पूजा अर्चना कर भगवान आदि केदारेश्वर और नंदी पर चारों ओर से गर्म चावल का लेपन किया गया इस दौरान भगवान श्री आदिकेश्वर की विशेष पूजाएं की गई और अंत में आदि गुरु शंकराचार्य ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए। वहीं आज 15 नवंबर को खड़क पुस्तक पूजा और वेद ऋचाओं का वादन बन्द किया गया।
यह भी पढ़ें- Champawat news: चंपावत में लगने जा रहा भव्य रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इसके अलावा आगामी 16 नवंबर को माँ लक्ष्मी को भोग चढ़ाया जाएगा और आगामी 17 नवंबर को रात के 9:07 पर बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जिसके पश्चात बद्रीनाथ धाम की डोली 18 नवंबर को कुबेर उद्धव आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि शीतकाल में कुबेर व उद्धव जी पांडुकेश्वर में प्रवास करेंगे। वहीं आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी 19 नवंबर को नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ के लिए प्रस्थान करेगी।