Nainital car Accident today: नैनीताल में पर्यटकों की कार गिरी खाई में एक की गई जिंदगी
Published on
By
Nainital car Accident news: राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां नैना गांव के पास एक पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास घटित हुआ है। जिसमें एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार तीन अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी पर्यटक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले थे, जो घूमने के लिए सरोवर नगरी नैनीताल आए थे, तभी वापसी में यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal Bus accident today: पौड़ी गढ़वाल बस हादसा 5 की गई जिंदगी
Nainital accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले 4 लोग एक वैगनार कार वाहन संख्या UP25 DD 4750 से नैनीताल घूमने आए थे। वापसी में जैसे ही उनकी कार हल्द्वानी नैनीताल मोटर मार्ग पर बल्दियाखान के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार मौजूम (26) पुत्र नमालूम निवासी बड़ा बाजार महौला खननू बरेली की मौत हो गई जबकि युवराज (17) पुत्र कपिल, निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली, पारस रस्तोगी (18) पुत्र कैप्टन रस्तोगी, निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर और आलोक सक्सेना (42) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी को खाई से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से बी.डी. पाण्डेय अस्पताल मल्लीताल भेजा। जहां उनका उपचार अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें- Bazpur accident news today: बाजपुर कार की चपेट में आने से दो युवकों की चली गई जिंदगी
Pauri bus accident news : पौड़ी देहलचौरी मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास दर्दनाक हादसा,...
Pauri Garhwal bus accident: भयावह बस हादसे में गई 6 जिंदगियां, मृतकों में मां बेटा और...
Pauri Garhwal bus accident today: पौड़ी गढ़वाल में भयावह सड़क हादसा, प्राइवेट बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5...
Bazpur bike accident today: बन्नाखेड़ा मार्ग पर दर्दनाक हादसा, कार की चपेट में आने से बाइक...
Kedarnath highway accident today : केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, बोलेरो और बाइक की जोरदार...
Laksar bike accident today : महिला के अंतिम संस्कार का सामान लेने गए युवक की ट्रक...