Bazpur bike accident today: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
Bazpur bike accident today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो भाइयों को मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से मृतकों की परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Khatima train accident: खटीमा में ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मियों की गई जिंदगी
Bazpur road accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के केलाखॆडा गांव के गणेशपुर निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद इलियास और उनका 23 वर्षीय छोटा भाई फरीद अहमद आज गुरुवार की सुबह 6:30 बाइक पर सवार होकर बाजपुर के गांव सीता कॉलोनी की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक बाजपुर मलेरिया रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। यह हादसा इतना भयावह था कि इस हादसे मे बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर ट्राली चालक दोनों को घायल स्थिति में छोड़कर मौके पर भाग गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें- Khatima train accident: खटीमा में ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मियों की गई जिंदगी
सूचना पाते ही SSI विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों की मदद से घायलों उप जिला चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद उनके परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से मृतको के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है की घटना में बाइक सवार युवक का हेलमेट सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त पड़ा मिला जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहना हुआ था।