Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Khatima train accident today
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

Khatima train accident: खटीमा में ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मियों की गई जिंदगी

Khatima train accident today: ट्रेन की चपेट में आने से दो कर्मचारियों की मौत, परिजनों मे पसरा मातम…

Khatima train accident today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां पर रेलवे पेट्रोलिंग करने के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जिसमे दो रेलवे कर्मचारियों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हुई है। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें रेलवे कर्मचारियों के अंग ट्रेन से कट कर काफी दूर तक छिटके पड़े थे। जिन्हें पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद इकट्ठा कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद से वे सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh badrinath Highway accident: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे भयावह हादसे में दो लापता

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के श्रीपुर बिछुआ निवासी (30 वर्षीय) अमरजीत सिंह राणा व उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के दौलतपुर निवासी शिवा वाल्मीकि बीते मंगलवार को उत्तराखंड यूपी बॉर्डर के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा मझोला रेलवे स्टेशन पर 3 दिसंबर की सुबह करीब 5.18 पर रेलवे गेट संख्या 15 पर पहुंचकर उपस्थिति पंजिका पर अपने हस्ताक्षर कर रहे थे। तभी इस दौरान अमरजीत सिंह राणा ने गेट कर्मचारी रमन कुमार को बताया कि उसके माता-पिता की तबीयत खराब है जिसके चलते उन्हें आज जल्दी घर जाना होगा। इतना कहकर अमरजीत सिंह और शिवा दोनों रेलवे कर्मचारी पेट्रोलिंग करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। तभी करीब 5:25 बजे ट्रेन संख्या 05062 चंपावत के टनकपुर से मथुरा की ओर जा रही थी जैसे ही ट्रेन ने मझोला स्टेशन क्रॉस किया तभी कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर 15 से करीब 800 मीटर की दूरी पर तड़के घना कोहरा व धुंध लगा हुआ था जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे अमरजीत और शिवा दोनों ट्रेन चालक की नजर मे नही आए और दोनों कर्मचारी इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें- Haldwani car accident news today: हल्द्वानी कार हादसे में दो युवकों की गई जिंदगी

बताया गया है कि यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें दोनों कर्मचारियों के अंग ट्रेन से कटकर 50 से 100 मीटर की दूरी पर छिटक गए थे। हादसे के बाद एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और मझोला पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने दोनों कर्मचारियों के दूर छिटके पड़े अंगों को 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद खोजबीन कर इकट्ठा किया। जिसके बाद दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा अस्पताल भेज दिया गया। वहीं दोनों मृतक कर्मचारियों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की दोनों मृतक युवकों मे एक रेल विभाग का स्थाई कर्मचारी था जबकि दूसरा संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात था। दोनों रेलवे कर्मचारी अविवाहित थे।

यह भी पढ़ें- Dehradun car accident news: देहरादून कार हादसे में चली गई पीआरडी जवान की जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top