Haridwar bike accident today : हरिद्वार रुड़की हाईवे पर भीषण सड़क हादसा दो छात्रों की गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल……
Haridwar bike accident today: उत्तराखंड में नए साल के आते ही दुर्घटनाओं की खबर भी तेजी से सामने आने लगी है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत की खबरें सुनाई दे रही है। इन हादसों की वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार बाइक अन्य वाहन से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें दो छात्रों की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: रामनगर क्षेत्र में फॉरेस्ट गार्ड की गई जिंदगी वन विभाग में मचा हड़कंप
haridwar accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के स्प्रिंगफील्ड स्कूल के गांव बौंग्ला बहादराबाद के निवासी 17 वर्षीय उदयन चौहान पुत्र भास्कर चौहान व शक्तिनगर पथरी पावर हाउस बहादराबाद के निवासी 20 वर्षीय सार्थक सैनी पुत्र जितेंद्र सैनी बीते शुक्रवार की देर शाम दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक हरिद्वार रुड़की हाईवे पर रघुनाथ मॉल के पास पहुंची तो बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे चल रहे वाहन से भिड़ गई। जिसके चलते दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जैसे ही यह हादसा घटित होता देखा तो उनकी भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी ।
यह भी पढ़ें- Haldwani news live today: हल्द्वानी बस स्टेशन में चली गई अल्मोड़ा के युवक की जिंदगी
roorkee road accident today मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उदयन 11वीं का छात्र था जबकि सार्थक एचजीसी कॉलेज कनखल से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। बताते चले मृतक उदयन चौहान के पिता भास्कर चौहान प्रॉपर्टी डीलर है जबकि सार्थक सैनी के पिता सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। हादसा किस कारण से हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर मृतकों के परिजन सदमे में है।