Uttarakhand board exam 2025 : उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, लिखित परीक्षा की तिथि भी जल्द होगी घोषित…..
Uttarakhand board exam 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र- छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि शिक्षा परिषद ने 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी तक दोनों कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं तथा इसके बाद लिखित परीक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी हालांकि अभी लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं हुई है लेकिन जल्द ही बैठक के दौरान लिखित परीक्षा पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसलिए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट जाएं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand board practical date 2025: उत्तराखण्ड बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि घोषित
uk board exam 2025 date अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी तक दोनों कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न होनी है तत्पश्चात लिखित परीक्षाओं की तैयारी शुरू की जाएगी। दरअसल आगामी बुधवार को प्रस्तावित बैठक में बोर्ड अधिकारी परीक्षा से संबंधित योजनाएं बनाएंगे। बताते चलें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पिछले वर्षों तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू करवाता रहा है जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहले सप्ताह से शुरू की जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न होने के बाद लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: घुडदौडी इंजीनियरिंग कॉलेज के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन