UKMSSB Technician bharti 2025: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर निकाली भर्ती, आगामी 24 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन……
UKMSSB Technician bharti 2025: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर भर्ती निकली है जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार आगामी 24 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के तहत विभिन्न तकनीकी पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता चयन प्रक्रिया आवेदन शुल्क और अन्य विवरण UKMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार UKMSSB की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- THDC vacancy: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भर्ती अंतिम तिथि आज जल्द करें आवेदन
Uttarakhand Technician bharti 2025 बता दें उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड UKMSSB की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 की शाम 5:00 बजे तक रखी गई है। दरअसल यह भर्ती कुल 79 पदों पर होनी है जिसमें सामान्य के लिए 43 EWS के लिए 7 पद ओबीसी के लिए 11 पद तथा एससी के लिए 15 पद और एसटी के लिए 3 पद रखे गए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है इसके अलावा ओटी में डिग्री डिप्लोमा होना भी आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयू 18 वर्ष से 42 के बीच होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: CRC BRC के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती, भरें जाएंगे 4000 पद
UKMSSB CSSD Technician bharti 2025 आवेदन शुल्क -सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये देना होगा
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। जो डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से करना होगा।
ऐसे होगा चयन: यूकेएमएसएसबी सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा।
० पहले चरण के दौरान उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा तथा अंत में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण होगा।
इतना मिलेगा वेतन:- सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा