Uttarakhand UCC rules hindi: उत्तराखंड की जौनसारी थारू राजी भोटिया ,बुक्सा जनजाति के लोग कर सकेंगे बहु विवाह, UCC के दायरे से बाहर रखे जाएंगे विशेष समुदाय के लोग……
Uttarakhand UCC rules hindi: उत्तराखंड में जल्द ही UCC यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने वाला है जिसके चलते सभी धार्मिक समुदाय के लोगो के लिए एक नियम कानून लागू होंगे हालांकि इस नियमावली से उत्तराखंड की जौनसारी थारू राजी भोटिया जनजाति को बाहर रखा गया है जिसके चलते उन्हें अपनी परंपराओं व प्रथाओं के आधार पर बहु विवाह करने की छूट दी जाएगी। दरअसल यह निर्णय विशेष समुदायों की सांस्कृतिक और सामाजिक विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड इस महीने लागू हो सकता है UCC, कम होगा शुल्क जुर्माना…
uttarakhand uniform civil code बता दें उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है जिसको अब जल्द ही प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। दरअसल बीते सोमवार को उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता की नियमावली को मंजूरी दी है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि UCC का अंतिम नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। आगामी 27 जनवरी से लागू हो रही सचिन नागरिक संहिता में एक ऐसा कानून भी है जो विवाह तलाक उत्तराधिकारी गोद लेने और भरण पोषण जैसे मुद्दों पर सभी धार्मिक समुदाय के लोगों पर लागू होगा। जिसमें हलाल , तलाक जैसी प्रथाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है जो मुस्लिम पर्सनल लॉ का हिस्सा है हालांकि आदिवासी समुदाय को UCC के दायरे से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UCC: उत्तराखंड लीव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए आया नया फरमान..
uniform civil code uttarakhand rule जिसके तहत भोटिया जनजाति में महिलाओं को बहु विवाह की छूट नहीं है लेकिन पुरुषों को एक से ज्यादा शादियां करने की अनुमति है क्योंकि समान नागरिक संहिता के दायरे से उत्तराखंड की जौनसारी थारू राजी बुक्सा और भोटिया जनजातियों को बाहर रखा गया है इसलिए वह अपनी बहु विवाह की परंपराओं को पहले की तरह जारी रख सकते हैं। बताते चले भारत में सबसे ज्यादा बहुविवाह मुस्लिम समुदाय के लोगों में होता है जिनकी संख्या 1.9 फीसदी है जबकि अन्य धार्मिक समुदाय के लोग इसके बाद आते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UCC news: उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड