Uttarakhand board exam 2025 date: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं….
Uttarakhand board exam 2025 date: उत्तराखंड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि आगामी फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो सकती है जिसके लिए आगामी 4 जनवरी को एक बैठक के तहत महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। इसीलिए सभी अभ्यर्थी अभी से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school holiday calendar 2025: स्कूलों में छुट्टियों का एकेडमिक कैलेंडर जारी
UK board exam date 2025 update बता दें उत्तराखंड बोर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सामने आ रही है कि आगामी फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती है। दरअसल परीक्षा के कार्यक्रम को तय करने के लिए आगामी 4 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक होगी । इतना ही नहीं बल्कि परीक्षाओं की तैयारी का खाका भी उत्तराखंड बोर्ड द्वारा तैयार कर लिया गया है। जिसके लिए बीते 11 दिसंबर 2024 को परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक हुई थी जिसमें 49 एकल और 1196 मिश्रित समेत कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताते चले इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें हाई स्कूल में 1,13,690 और इंटरमीडिएट में 1,09713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नए साल का कैलेंडर जारी हो चुका है और अब बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand board exam 2025: इस तारीख से होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा तिथियां घोषित