Connect with us
uttarakhand teacher golden card cashless treatment facility
सांकेतिक फोटो Uttarakhand teacher golden card

उत्तराखण्ड

Uttarakhand teacher golden card उत्तराखंड शिक्षकों को OPD में मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

Uttarakhand teacher golden card:प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों समेत जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को गोल्डन कार्ड के जरिए ओपीडी में मिलेगा कैशलेस सुविधा का लाभ….

Uttarakhand teacher golden card उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि उन्हें अब गोल्डन कार्ड के माध्यम से ओपीडी में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने वाली है। जिसके तहत शिक्षकों को चिकित्सा सेवाएं बिना किसी अग्रिम भुगतान के मिल सकेंगी जो उनके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। दरअसल यह पहल शिक्षक समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षकों को गोल्डन कार्ड के माध्यम से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने से उनकी मेडिकल जरूरतों के लिए आर्थिक दबाव भी कम होगा।

यह भी पढ़िए:Uttarakhand Anganwadi Vacancy: उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारियों की निकली बंपर भर्ती.

uttarakhand teacher cashless treatment facility बता दें उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों को गोल्डन कार्ड के जरिए ओपीडी में कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है जिसके तहत प्राथमिक शिक्षा निदेशालय इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज सकता है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने समस्त विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। जिसके चलते प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत 35000 से अधिक शिक्षक इस सेवा से लाभान्वित होंगे। वहीं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा का कहना है कि इलाज के लिए पैनल में कई अस्पताल है लेकिन कुछ अस्पतालों में गोल्डन कार्ड होने के बावजूद भी सुविधा नहीं मिल रही है। जबकि गोल्डन कार्ड से इलाज के नाम पर शिक्षकों के ग्रेड वेतन से हर महीने 10 फीसदी की कटौती की जा रही है। जिस पर संगठन का कहना है कि शिक्षकों को ओपीडी के पर्चे से लेकर भर्ती होने तक इलाज का पूरा खर्च गोल्डन कार्ड के माध्यम से कैशलेस होना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!