Tehri Garhwal accident today: हादसे के वक्त वाहन में सवार थे 20 लोग, दो की मौके पर ही चली गई जिंदगी, 6 गंभीर घायल…
Tehri Garhwal accident today: राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब शायद ही ऐसा कोई दिन घटित होता होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से भयावह सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। बावजूद इसके ना तो लोग सतकर्ता बरत रहे हैं और ना ही सरकारें इन सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम ही उठा रही है। ऐसे ही एक भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर अभी-अभी राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां भागवत सुनकर अपने घर की ओर लौट रहे ग्रामीणों से भरा वाहन खाई में गिर जाने से दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार करीब छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे इलाके में भी शोक व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में सरयू नदी में डूबने से 3 साल के बच्चे की गई जिंदगी….
ghansali Tehri Garhwal road accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह सड़क हादसा टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली के चमियाला के पास उस समय घटित हुआ जब लोदस गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन संख्या यूके-09-सीए-0332 एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में करीब 20 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि करीब छः अन्य ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गए वहीं वाहन में सवार अन्य 12 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा स्कूल बस से उतर रही बच्ची की गई जिंदगी