Rudraprayag murder case today : मामूली कहासुनी पर गुस्साएं छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू, लहूलुहान हालत मे छत से फेंका नीचे, चली गई युवक की जिंदगी…….
Rudraprayag murder case today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन हत्या जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो लगातार देवभूमि की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इतना ही नही बल्कि अब यह गम्भीर स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि अब भाई – भाई भी आपस मे एक दूसरे की ह्त्या करने के लिए तैयार है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते गुस्साएं छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू घोंप दिया जब इतने से उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने भाई को छत से धक्का दे कर सीधा नीचे चौक पर फेंक दिया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। वहीं आरोपी भाई को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir army accident: जम्मू-कश्मीर पूंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन 5 जवान शहीद
Rudraprayag latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के जवाडी क्षेत्र के मरूडी सारी उत्सायू गांव के निवासी 32 वर्षीय नितिन नेगी ने अपने बड़े भाई 35 वर्षीय श्रीकांत नेगी को मौत के घाट उतारा है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल बीते मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे नितिन और उसके बड़े भाई श्रीकांत सिंह नेगी के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो रही थी। तभी इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि श्रीकांत के छोटे भाई नितिन ने गुस्से में आकर उन्हें चाकू घोंप दिया जिससे श्रीकांत लहूलुहान हो गए और दर्द से करहाने लगे। अपने बड़े भाई को दर्द मे करहाता देख छोटे भाई का कलेजा जरा भी नहीं पसीजा और उसने अपने बड़े भाई श्रीकांत को छत से धक्का देकर सीधा चौक पर फेंक दिया। इस घटना को देखकर उनका सबसे छोटा भाई अंकित नेगी घबरा गया और वो तुरंत श्रीकांत को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया जहां पर डॉक्टरों ने उसके बड़े भाई श्रीकांत को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news today: अल्मोड़ा के सेल्समैन नीरज नैनवाल की पिथौरागढ़ में हत्या
Rudraprayag murder news today बताया जा रहा है कि मृतक श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे जिनके माता-पिता कि पहले ही मौत हो चुकी है जबकि श्रीकांत की पत्नी एवं उनके दो बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया अब हमेशा के लिए उठ चुका है। जबकि श्रीकांत के सबसे छोटे भाई अंकित नेगी पूना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं आरोपी नितिन नेगी ( मझला भाई) गांव मे ही रहता है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को हिरासत में लिया गया है वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।