Roorkee online fraud news : युवक ने ऑनलाइन मंगवाया मोबाइल पैकेट खोलते ही उड़ गए होश, मोबाइल की जगह पैकेट से निकला कांच का टुकड़ा…..
Roorkee online fraud news: उत्तराखंड समेत देशभर में लोग विभिन्न वेबसाइटों से ऑनलाइन सामान अक्सर मंगवाते रहते है। इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर कई सारी फर्जी वेबसाइटें भी मौजूद है जो आए दिन लोगों को उनके द्वारा मंगवाएं गए सामान की जगह कुछ और भेज देते है। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले के रुड़की शहर से सामने आ रहा है जहां पर एक युवक ने 39 हजार का मोबाइल मंगवाया जिसके लिए उसने पहले ही पूरा पेमेंट कर लिया था लेकिन जैसे ही युवक के घर कोरियर पहुंचा तो युवक के होश उड़ गए क्योंकि कोरियर में मोबाइल की जगह कांच का टुकड़ा रखा हुआ था जिसके चलते युवक ऑनलाइन सामान के चक्कर में स्कैम का शिकार हो गया।
roorkee fraud news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार के निवासी विनय ने एक सप्ताह पहले ऑनलाइन 39 हजार रुपए का मोबाइल ऑर्डर किया था इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ऑर्डर करने के दौरान ऑनलाइन ही पूरा पेमेंट जमा किया था। जिसके चलते बीते गुरुवार को उनका मोबाइल कुरियर घर पहुँचा। इस दौरान विनय काफी खुश थे क्योंकि उन्हें नया मोबाइल जो मिलने वाला था लेकिन जैसे ही विनय ने पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि मोबाइल की जगह पैकेट में कांच का टुकड़ा था। इसके बाद युवक ने जिस साइट पर जाकर मोबाइल बुक किया था उसे दोबारा चेक किया तो पता चला कि वह कंपनी साइट से ही हटा दी गई है। इस घटना की जानकारी विनय ने तुरंत पुलिस प्रशासन को देते हुए इस पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस द्वारा युवक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है इसके साथ ही साइबर सेल को भी जांच के लिए भेजा जा रहा है।