उत्तराखण्ड पुलिस के जवान सुमित पहुचें केबीसी में इस से पहले पांच बार किया शो में जाने का प्रयास
सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड का एक और होनहार युवा सोनी टीवी के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति की हाटसीट पर नजर आए। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राजधानी देहरादून में उत्तराखंड पुलिस के बम निरोधक दस्ते में तैनात कांस्टेबिल सुमित तड़ियाल की। आत्मविश्वास से भरे हुए सुमित ने जैसे ही फास्ट एंड फिंगर फस्ट का सबसे तेज 4 सेकंड में ज़बाब दिया तो वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। केबीसी में उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए दस सवालों का सही जवाब देकर तीन लाख बीस हजार रुपये जीते परन्तु ग्यारहवें सवाल में वह उलझ गए और उन्होंने हाट शीट से विदा लेनी पड़ी। सुमित की इस कामयाबी के गवाह बनने को उनके परिवार के साथ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी टीवी पर निगाहें गड़ाए रहे। इस दौरान डीजीपी, डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस विभाग ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। अब जल्द ही सुमित तड़ियाल को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित भी किया जाएगा।
बता दें कि मूल रूप से देहरादून जिले के आदर्श विहार निवासी सुमित तड़ियाल सोमवार को सोनी टीवी के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के ग्यारहवें सीजन में हाट शीट पर नजर आए। वर्तमान में वह उत्तराखंड पुलिस के बम डिस्पोजल स्कवॉयड (बीडीएस) में तैनात हैं। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बात करते हुए कहा कि करीब चौदह साल से उनकी ख्वाहिश थी कि वह करोड़पति की हॉट सीट पर बैठे और इसके लिए वह पहले भी चार बार प्रयास कर चुके थे, लेकिन उन्हें कामयाबी इस बार मिली। बताते चलें कि सुमित के पिता उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त निरीक्षक हैं। उनकी मां शकुंतला तड़ियाल कुशल गृहिणी हैं, जबकि उनकी पत्नी मोनिका योग प्रशिक्षिका हैं। उनकी एक बेटी श्रीधा भी है। बताया गया है कि सुमित का जुलाई में लखनऊ में हुए स्क्रीनिंग टेस्ट में चयन हुआ था। इस दौरान उनसे सामान्य ज्ञान, प्रोफेशन आदि से जुड़े बीस सवाल पूछे गए थे। इनका सही जवाब देने पर उनका चयन फास्ट एंड फिंगर फस्ट के लिए हो गया।