Uttarakhand weather latest news: उत्तराखंड में आगामी तीन दिन जमकर होगी बारिश, भारी बारिश का कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी…
Uttarakhand weather latest news: गौरतलब हो कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल तथा गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है, वहीं आज सोमवार को भी अधिकांश इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते लोगों को भारी उमस के बीच एक बार फिर से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा खबर सामने आ रही है कि आगामी तीन दिन तक मेघ जमकर बरसने वाले है जिसको ध्यान में रखते हुए कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: देहरादून मसूरी हाईवे पर 24 जुलाई तक बंद रहेगा वाहनों का संचालन
Uttarakhand rain barish alert today बता दें उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं दूसरी ओर कुमाऊँ मंडल के अधिकांश जिलों में अपना कहर बरपाया है जिसके जलते जगह-जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही कई मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। दरअसल अभी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है जिसको लेकर प्रशासन ने आगामी 23 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल,देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,चंपावत, हरिद्वार, उधम सिंह नगर , नैनीताल इन 13 जिलों मे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि आगामी 24 और 25 जुलाई को पिथौरागढ़ , बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत ,उधम सिंह नगर, नैनीताल जिलों के कुछ स्थानों पर तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की राह होगी काफी सुगम, सड़क चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी