Haldwani news today : पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पहुंची नदी मे जान देने…
Haldwani news today: उत्तराखंड में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो एक गंभीर समस्या का विषय बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि अक्सर पति पत्नी के बीच भी किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है लेकिन ये विवाद कभी इतना अधिक होने लगता है कि लोग इसमें आत्महत्या जैसे आपत्तिजनक कदम उठाने का फैसला लेने लगते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर पति-पत्नी के बीच के हुए विवाद के कारण महिला ने खुदकुशी करने के साथ ही अपने बच्चों को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- NANAKMATTA NEWS today नानकमत्ता: भयावह सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जिंदगी
Haldwani latest news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपूरा निवासी एक महिला ने अपने पति के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते अनुचित कदम उठाने का फैसला ही नहीं लिया बल्कि अपने तीन बच्चों को भी मौत के मुंह में धकेलना का प्रयास किया। दरअसल गफूर बस्ती बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति मजदूरी करता है जिसकी पत्नी का कुछ वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है। जिसके चलते कुछ साल पहले ही वह बिहार में मजदूरी करने गया था जहां पर उसने एक महिला से शादी कर ली थी और इसके बाद दोनों बनभूलपूरा आ गए थे। दूसरी पत्नी से उनके तीन बच्चे हैं वहीं महिला एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है। बताया जा रहा है कि रविवार को पति पत्नि के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि महिला ने अपने 3 साल, 4 साल तथा 5 साल के बच्चों के साथ गौला पुल से कूदने की कोशिश कि इसके लिए महिला ने पहले एक बच्चे को उठाकर गौला नदी में फेंकने का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे रोक लिया। इसके बाद पुलिस महिला को थाने लाई जहां पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया की उसका पति उसके साथ रोज मारपीट करता है। महिला के पति को थाने बुलाकर दोनों की काउंसलिंग कर घर भेज दिया गया साथ ही इस तरह की हरकत ना करने की सख्त चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- Roorkee news today: रूड़की मे बीटेक छात्र लापता, परेशान परिजनों ने लगाई मदद की गुहार