Uttarakhand LT Teacher Exam : उत्तराखंड में 2 मार्च को होगी सहायक अध्यापक पदों की भर्ती परीक्षा, इन बातों पर रखें विशेष ध्यान…
Uttarakhand LT Teacher Exam: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह ग के तहत जनजाति कल्याण विभाग मे सहायक अध्यापक के 27 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है की आगामी 2 मार्च को इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है। जिसके प्रवेश पत्र www.ssssc.uk.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़िए : Uttarakhand News: उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण फरमान हुआ जारी…..
बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत बीते 8 नवंबर को सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 पदो और सहायक अध्यापक एलटी के 15 पदों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके चलते आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है जो आगामी 2 मार्च को दो पाली में संपन्न होगी। जिसका समय प्रातः 9:00 बजे से 11 बजे तक रहेगा जिसमे सहायक अध्यापक प्राइमरी पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर शिक्षा के लिए ली जाएगी। इसलिए समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है की डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र पर बारकोड भी अंकित होना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य रखा गया है।