Connect with us
Rishikesh lucknow summer special train route schedule timing kanwar yatra mela 2025
Image : सांकेतिक फोटो ( Rishikesh lucknow train timing)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: ऋषिकेश के लिए लखनऊ से दौड़ेगी समर स्पेशल ट्रेन जाने रूट शेड्यूल टाइमिंग

Rishikesh lucknow train timing    : लखनऊ से कांवड़ मेले के लिए ऋषिकेश के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, 9 अगस्त तक रोजाना होगी रवाना...

Rishikesh lucknow summer special train route schedule timing kanwar yatra mela 2025   :उत्तराखंड में श्रावण मास को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने कांवड़ मेला शुरू होने के तहत कांवड स्पेशल ट्रेन चलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके चलते यह ट्रेन अनारक्षित बोगियों के साथ दौड़ती हुई नजर आने वाली है जिसका संचालन आज 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रोजाना आलमनगर से होने वाला है। इस ट्रेन के चलने से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वहीं लखनऊ से हरिद्वार की और जाने वाली जनता एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस कुंभ एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योग नगरी ऋषिकेश के लिए अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा था जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद गुरुवार की देर शाम को ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :Haridwar Train Accident: हरिद्वार वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला पुरुष की गई जिंदगी

बता दें ट्रेन नंबर 04318 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर अनारक्षित मेला स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम सात चले चलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचेगी।

इसी तरह 04317 आलमनगर योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन आलमनगर से दोपहर 12:05 बजे चलकर योग नगरी ऋषिकेश रात 11 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी की कुल 16 बोगियां होंगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!