ममता पंवार और केशर पंवार की गायिकी लाई है बेहद खूबसूरत गीत नौकरी का बाना जो दिल छू जाए
Published on

By
‘होटल की नौकरी’ जैसे बेहतरीन गीतों को अपनी मधुर आवाज देने वाली लोक गायक केसर पंवार और युवा गायिका ममता पंवार की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर ‘नौकरी का बाना‘ पहाड़ी गीत (Pahari Song) में अपनी बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन किया है। बीते 19 मार्च को एके फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले इस नए गीत को लोगाें द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज चार दिनों में इस गीत को 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। गीत के लिरिक्स को कमल पंवार ने बेहतरीन ढंग से अपने शब्दो में पिरोया है। जबकि गीत में दीवान सिंह पंवार ने दिया है।
यह भी पढ़ें- गीत हुआ रिलीज :केसर पवार और ममता पवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत “होटल की नौकरी”
बता दें कि लोकगायक केसर पंवार और युवा गायिका ममता पंवार की सुपरहिट जोड़ी एके फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले एक और नया गीत ‘नौकरी का बाना‘ लेकर आई है। पति-पत्नी पर आधारित इस गीत में विदेश में काम करने वाला एक युवक अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए कहता है कि इस नौकरी के लिए मैं विदेश आया हूं, जहां छुट्टी मिलने की बिल्कुल भी आस नहीं है। इस पर उसकी प्रेमिका कहती हैं आंखे लगातार रास्ते को निहारते हुए पूछती है कि आप कब घर आओगे। अब तो बच्चे भी पूछने लगे हैं कि पापा कब आएंगे। इस पर प्रेमी कहता है कि तुने न तो चिट्ठी लिखी और ना ही टेलीफोन किया, बस दिन रात जल्दबाजी में रहती हों। कुल मिलाकर इस खुदेड़ गीत के शब्द जहां सीधे दिलों को छू जाते हैं वहीं केसर पंवार और ममता पंवार की बेहतरीन गायकी लोगों का मन मोह लेती है।
यह भी पढ़ें- धमाकेदार पहाड़ी गीत हुआ रिलीज “गढ़वाली लड़के के सपने में दिखी कुमाऊँ की खूबसूरती”
Teacher accident dhangari Ramnagar: भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की गई जिंदगी, अन्य शिक्षक हुए...
Dhangari Ramnagar bus accident: धनगढ़ी नाले पर बस का ब्रेक फेल, बाइक सवार युवकों को मारी...
Haldwani Amit Morya case : अमित हत्याकांड से जुड़ा जरूरी अपडेट आया सामने, छठे दिन पुलिस...
Munni Shah Tharali MLA : थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह का निधन, देहरादून अस्पताल...
Haldwani Amit Murder News: 10 वर्षीय अमित मौर्या की ह्त्या पर परिजनों ने तहरीर में लगाया...
Dharali rescue missing list: धराली हर्षिल मे बादल फटने से घटित आपदा के उपरांत हेली के...