Connect with us
Uttarakhand : Mamta panwar and keshwar panwar new pahadi song nokri ka bana

उत्तराखण्ड

ममता पंवार और केशर पंवार की गायिकी लाई है बेहद खूबसूरत गीत नौकरी का बाना जो दिल छू जाए

लोकगायक केसर पंवार और युवा गायिका ममता पंवार की सुपरहिट जोड़ी लाई है एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत ( Pahari Song) नौकरी का बाना..

‘होटल की नौकरी’ जैसे बेहतरीन गीतों को अपनी मधुर आवाज देने वाली लोक गायक केसर पंवार और युवा गायिका ममता पंवार की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर ‘नौकरी का बाना‘ पहाड़ी गीत (Pahari Song) में अपनी बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन किया है। बीते 19 मार्च को एके फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले इस न‌ए गीत को लोगाें द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज चार दिनों में इस गीत को 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। गीत के लिरिक्स को कमल पंवार ने बेहतरीन ढंग से अपने शब्दो में पिरोया है। जबकि गीत में दीवान‌ सिंह पंवार ने दिया है।
यह भी पढ़ें- गीत हुआ रिलीज :केसर पवार और ममता पवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत “होटल की नौकरी”

पति-पत्नी पर आधारित है इस गीत लोकगायक केसर पंवार और युवा गायिका ममता पंवार का यह नया गीत:-

बता दें कि लोकगायक केसर पंवार और युवा गायिका ममता पंवार की सुपरहिट जोड़ी एके फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले एक और नया गीत ‘नौकरी का बाना‘ लेकर आई है। पति-पत्नी पर आधारित इस गीत में विदेश में काम करने वाला एक युवक अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए कहता है कि इस नौकरी के लिए मैं विदेश आया हूं, जहां छुट्टी मिलने की बिल्कुल भी आस नहीं है। इस पर उसकी प्रेमिका कहती हैं आंखे लगातार रास्ते को निहारते हुए पूछती है कि आप कब घर आओगे। अब तो बच्चे भी पूछने लगे हैं कि पापा कब आएंगे। इस पर प्रेमी कहता है कि तुने न तो चिट्ठी लिखी और ना ही टेलीफोन किया, बस दिन रात जल्दबाजी में रहती हों।‌ कुल मिलाकर इस खुदेड़ गीत के शब्द जहां सीधे दिलों को छू जाते हैं वहीं केसर पंवार और ममता पंवार की बेहतरीन गायकी लोगों का मन मोह लेती है।

यह भी पढ़ें- धमाकेदार पहाड़ी गीत हुआ रिलीज “गढ़वाली लड़के के सपने में दिखी कुमाऊँ की खूबसूरती”

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!