संक्रमित युवक ने किया था संस्थागत क्वारंटीन के नियमों (Quarantine Rules) का उल्लघंन, जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, क्षेत्रवासियों में दहशत..
जहां कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी तथा अन्य कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं वहीं हमारे समाज में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने एशो-आराम के लिए क्वारंटीन नियमों (Quarantine Rules) का उल्लघंन करने न सिर्फ खुद के परिजनों को बल्कि पूरे समाज को खतरे में डाल रहे हैं। आज उत्तराखंड से भी एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है जहां संस्थागत क्वारंटीन किया एक व्यक्ति चोरी-छिपे अपने घर में रह रहा था, व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद जब प्रशासन को यह खुफिया जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के चम्पावत जिले में शुक्रवार को पोजिटिव पाए गए 33 वर्षीय युवक की, जिसे स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था परंतु ग्रामीणों का कहना है कि उसे अक्सर घर में ही देखा जाता था। इस जानकारी के मिलने से जहां प्रशासन में हड़कंप मच गया है, युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आने से अब ग्रामीणों पर भी संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: शिक्षा मंत्री ने घोषित की उत्तराखण्ड बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं की नई परीक्षा तिथि
अब संक्रमित युवक के परिजनों को भी किया जाएगा क्वारंटीन:-
बता दें कि राज्य के चम्पावत जिले में बीते शुक्रवार को तीन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जिनमें जिले के टनकपुर के सैलानीगोठ में रहने वाला एक 33 वर्षीय युवक भी शामिल हैं। बताया गया है कि यह संक्रमित युवक 31 मई को दिल्ली से लौटा था जिसे जीआईसी सैलानीगोठ में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक क्वारंटीन किए जाने के बाद भी जीआईसी में रहने के बजाय, ज्यादा समय अपने घर पर ही रहता था। अब युवक के पोजिटिव पाए जाने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं ऐसी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब प्रशासन संक्रमित युवक के परिजनों को भी क्वारंटीन करने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, यदि जानकारी सही पाई जाती है तो युवक के परिजनों के सम्पर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला ग्राम प्रधान ने नेताओं के लिए पेश की नजीर, पति को भी किया संस्थागत क्वारंटीन