पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में मारा गया आदमखोर तेंदुआ (Leopard), मेरठ से आए शूटर (Meerut Shooter) की गोली से हुआ ढेर..
राज्य में जंगली जानवरों की बढ़ती दहशत के बीच आज पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के सुकौली गांव से एक अच्छी खबर आ रही है, जहां आदमखोर तेंदुए (Leopard) को मशहूर शिकारी सैयद बिन हादी ने बुधवार तडके सवा चार बजे ढेर कर दिया,तेंदुए को मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, बताते चलें कि आदमखोर तेंदुए ने 21सितंबर को सुकौली में मनोरोगी युवक तथा 24 सितंबर को छाना पांडे गाँव में 13 वर्षीय एक बालिका को मार डाला था, प्रशासन द्वारा तेंदुए को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के लिए मेरठ के मशहूर शिकारी (Meerut Shooter) सैय्यद बिन हादी और नैनीताल के शिकारी हरीश धामी को तेंदुआ मारने के लिए बुलाया गया, तेंदुए पर नजर रखने तथा इलाकों में गश्त करने के लिए डीएफओ डॉ विनय भार्गव ने दो टीमों का गठन किया, एक टीम धामी के नेतृत्व में छाना पांडे गांव में मचान बनाकर तेंदुए की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे, दूसरी टीम सैय्यद बिन हादी के नेतृत्व में संभावित क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे, तभी बुधवार सुबह तेंदुआ सुकौली क्षेत्र में दिखाई दिया, इसी दौरान सैयद अली ने तेंदुए पर निशाना साधा, गोली तेंदुए के कान और गर्दन के बीच लगी और तेंदुआ वही पर ही ढेर हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया निवाला, जंगल मे मिला क्षत-विक्षत शव
तेंदुए के मारे जाने की खबर से लोगों ने ली राहत की सांस, पिछले कई दिनों से दहशत के साए में जीने को थे मजबूर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर तेंदुआ मशहूर शिकारी सैयद अली की गोली से बुधवार सुबह ढेर हो गया। बता दें कि तेंदुए के आतंक से आसपास के कई इलाकों में दहशत का माहौल था, लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे, तेंदुए को मारे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का धन्यवाद दिया, बताया जा रहा है कि तेंदुए की उम्र 10 वर्ष है, शिकारी सैय्यद ने बताया कि तेंदुआ शिकार करने में अक्षम हो गया था, उसके दांत और नाखून भी क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिस कारण वह जंगलों में शिकार नहीं कर पा रहा था इसलिए वह ग्रामीण क्षेत्रों में आकर मानव संघर्ष कर रहा था ,तेंदुए की पूछ सहित लंबाई तकरीबन 7 फुट 4 इंच,वजन 65 किलो और ऊंचाई 2 फीट 10 इंच बताई गई ,वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पशुपालन विभाग की टीम ने सीवीओ डॉक्टर विद्यासागर कापडी के नेतृत्व में तेंदुएे का पोस्टमार्टम किया तथा उसके बाद उसे जला दिया गया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: नहीं थम रहा पहाड़ में तेंदुए का आंतक, युवक पर किया हमला जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव