Uttarakhand Marriage: बारात वापसी के समय सड़क हादसे(Road Accident) का शिकार हुआ वाहन, एक की मौत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों शादी के सीजन में तो सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है, शादी की गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से न सिर्फ कई परिवारों की शादी (Uttarakhand Marriage) की खुशियां छिन्न भिन्न हो गई वहीं कई नौजवान काल के ग्रास बन चुके हैं। आज फिर राज्य के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे(Road Accident) की एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां वापसी में बारात की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बारह वर्ष का मासूम भी शामिल हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है जबकि घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे का कारण वाहन चालक का नशे में होना बताया गया है।पुलिस विभाग की टीम इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भांजी की शादी में गए युवक को लगा करंट, अस्पताल में तोड़ा दम
चालक के नशे में होना बताया जा रहा है हादसे का कारण, पुलिस जांच में जुटी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के लोधिया बर्शिमी गांव से एक बारात नैनीताल जिले के मौना गांव में गई थी। बताया गया है कि देर शाम बरातियों को लेकर आ रही एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-01-टीए-2401 एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार रमेश राम पुत्र स्व. शेर राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बर्शिमी निवासी मनोहर लाल पुत्र स्व. पनी राम, राकेश कुमार पुत्र तारी राम एवं 12 वर्षीय मासूम गौरव गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक रमेश नैनीताल जिले के लाट गांव का रहने वाला था। हादसे की खबर से जहां शादी की खुशियों में मातम पसर गया वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त वाहन में ग्यारह लोग सवार थे। चालक के नशे में होने के कारण ये सभी लोग डर-डर कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बैठे थे। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी घायलों को अल्मोड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई मैक्स, एक ही गांव के दो लोगों की मौत