Uttarakhand wedding News: जूता चुराई की रस्म के दौरान आपस में भिड़े घराती व बाराती, जमकर चले लात घूंसे, कई लोग हुए घायल
Uttarakhand wedding News उत्तराखंड में शादी के सीजन शुरू होते ही अनेक अजब गजब घटनाएं भी सामने आने लगी है। दरअसल प्रदेश की शादी में जूता चुराई की एक खास रसम होती है जिसमें हंसी मजाक के साथ दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं लेकिन कभी कभार लोग इस मस्ती के दौरान आपस में भिड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है जहां पर जूता चुराई रस्म के दौरान बारातियों व घरातियों में जमकर लात घूंसे चले हैं जिसमें कई लोग घायल हुए है।
यह भी पढ़िए:Bageshwar News Hindi: बागेश्वर सरयू नदी में बहने से महिला की गई जिंदगी
Bajpur News Today :अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिते रोज उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर के स्वार से उधम सिंह नगर के बाजपुर केलाखेड़ा क्षेत्र के रत्ना मडैया आई बारात मे जमकर हंगामा मच गया। दरअसल शादी की जूता चुराई रस्म मे घराती व बाराती पक्ष दोनों आपस में पैसों को लेकर भीड़ गए। जैसे-तैसे कुछ लोगों ने मामले को शांत करवाया लेकिन इसके बाद फिर से देर रात उसी बात को लेकर दोनों पक्षों के युवाओं मे गाली गलौच शुरू हो गई और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में हाथापाई करने लगे। मारपीट में दूल्हे के पिता सहित चार लोग घायल हो गए। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।