Uttarakhand Marriage News: मुस्लिम युवक ने धर्म छुपाकर कर दिया कांड, हिंदी युवती से रचाया विवाह, घर मे था मन्दिर बराती बने थे पहाड़ी….
Uttarakhand Marriage news: उत्तराखंड में धर्म की आड़ में कई सारे कांड किए जा रहे हैं जिसके चलते आए दिन ऐसे आपत्तिजनक मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे प्रदेश की छवि लगातार धूमिल हो रही है। ऐसा ही कुछ मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है जहां पर दिल्ली के एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छुपाकर हिंदू युवती से विवाह रचाया है। जिसकी पोल विवाह के तुरंत बाद खुलने पर लड़की वालों के होश उड़ गए तथा उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस प्रशासन को देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिसके तहत आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।
Uttarakhand wedding News: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के कुमौड निवासी संतोष कुमार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी घास मंडी वार्ड नंबर 36 निवासी विनोद कोहली की बहन मेनका के लिए दिल्ली के निवासी अमन चौधरी नाम के लड़के का रिश्ता लाए थे। इस दौरान उन्होंने युवती के परिजनों को बताया कि लड़का पहाड़ी मूल के कुमाऊनी परिवार से है जो दिल्ली में ही कारोबार करता है। जिसके चलते युवती का पूरा परिवार युवक का घर देखने दिल्ली चला गया इस दौरान उन्होंने देखा कि माहौल और मकान की पूरी रूपरेखा हिंदुओं जैसी थी इतना ही नहीं बल्कि घर में छोटा सा मंदिर भी मौजूद था जिसके कारण उन्हें किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं हुआ और दोनों परिवारों ने मिलकर मेनका और अमन चौधरी का रिश्ता तय कर दिया। इसके बाद परिवार की रजामन्दी पर बीते 13 अक्टूबर को रुद्रपुर सिटी क्लब में पहाड़ी रीति रिवाज के साथ दोनों की रिंग सेरेमनी कराई गई। इस दौरान लड़के के परिवार की महिलाओं ने भी पहाड़ी वेशभूषा धारण की हुई थी। वहीं रिंग सेरेमनी के बाद दोनों की शादी की तारीख 10 दिसंबर घोषित की गई। जिसके चलते बीते 10 दिसंबर को अमन चौधरी का परिवार विवाह के लिए बारात लेकर वधू पक्ष के घर पहुंचा। इस दौरान भी सभी कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज से हुए इतना ही नहीं बल्कि फेरे आदि की रस्में भी बड़ी धूमधाम से की गई। विवाह में करीब 18 से 20 लाख का खर्चा हुआ इसके अलावा सोने के 150 से 160 ग्राम आभूषण भी दिए गए।
बारात विदाई के बाद मेनका के भाई अपने दो बहनोई और चचेरे भाइयों के साथ लड़के के घर दिल्ली गए। जहां पर उन्होंने देखा कि पूरा माहौल बदला हुआ है इतना ही नहीं बल्कि अधिकतर लोग वहां पर मुस्लिम वेशभूषा धारण किए हुए थे और वहाँ पर सभी रीति रिवाज मुस्लिम विधि से हो रहे थे। जिसके संदेह पर उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि अमन चौधरी वास्तव में अमन कुरैशी है जो हिंदू समुदाय का नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय का युवक है। जिनके पिता का नाम मुराजुद्दीन है।युवक के परिवार ने भी मुस्लिम समुदाय से होना कबुल किया । उनका कहना था की लड़की को मुस्लिम धर्म के अनुसार ही रहना पड़ेगा। मेनका के भाई विनोद ने बताया कि शादी के बाद उनकी बहन पर मुस्लिम समुदाय के आरोपियों ने जानबूझकर धर्मांतरण का दबाव बनाया। विनोद कोहली ने इस पूरे मामले जानकरी पुलिस प्रशासन को दी है जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत तीन और पांच भारतीय न्याय संहिता 2023 BNS के आधार पर 318 4 और 319 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आरोपी दूल्हे को हिरासत मे लिया गया है।